
…और जब आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मौत से हुआ यात्रियों का सामना
- सभी यात्री अजमेर शरीफ से लौटकर जा रहे थे नेपाल
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Bus Fire Incident: जनपद फिरोजाबाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां करीब चार दर्जन यात्री मौत के मुंह से बाल बाल बचे। थाना सिरसागंज क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 76.300 किमी माइल स्टोन पर अजमेर से नेपाल जा रही बस के टायर में रगड़ लगने से आग लग गई। बस में भीषण आग को देखकर यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन यात्रियों का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों को मौके पर बुलाकर आग बुझवाई। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। Firozabad News
मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे एक लग्जरी बस अजमेर से करीब 48 यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी। जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर जा रही थी कि तभी बस के पिछले पहिए में वैरिंग की रगड़ लगने के कारण बस के पिछले टायर में आग लग गई। आग को देखकर बस चालक चुन्नू मिश्रा पुत्र गंगा मिश्रा निवासी ग्राम गिरगाज थाना बीरगंज जिला परसा नेपाल ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में लगाकर रोक लिया। आग से यात्रियों में चीख पुकार मच गई तथा यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई सूचना पर नगला खंगर , थाना सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। Firozabad News
सही टाइम पर लोग ना निकलते तो हो सकती थी मथुरा जैसी पुनरावृति –
अभी लोग कुछ दिन पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा क्षेत्र में हुए 11 वाहनों में हुए अग्निकांड में 18 जानें चली गई थी, जिसे लोग भूले भी नहीं थे कि फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। अगर यात्री थोड़ी देर कर देते तो मथुरा जैसी भीषण घटना यहां भी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें:– गांव चुहड़ माजरा अब ब्रह्मानंद माजरा के नाम से जाना जायेगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा














