Missing: हनुमानगढ़। जंक्शन थाना क्षेत्र के सुरेशिया से करीब एक माह पहले अचानक लापता हुई युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस संबंध में युवती के पिता की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में 27 नवम्बर को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। युवती के बारे में कोई जानकारी न मिलने से परिवार भी परेशान है। Hanumangarh News
दर्शनराम पुत्र मुखराम भाट निवासी वार्ड 52, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री रजनी 25 नवम्बर की शाम 5.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। लेकिन इसके बाद रजनी वापस घर लौटकर नहीं आई। उन्होंने सभी सम्भावित ठिकानों, रिश्तेदारी, जाति बिरादरी में रजनी के बारे में पूछताछ व खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। दर्शनराम ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पुत्री को जल्द बरामद किया जाए। Hanumangarh News















