Kuan Poojan: समाज की बदल रही सोच, बेटों के समान बेटियों के जन्म पर मनाई जा रही खुशी

Uklana News
Uklana News: समाज की बदल रही सोच, बेटों के समान बेटियों के जन्म पर मनाई जा रही खुशी

लड़की के जन्म पर किया कुआं पूजन, बांटी मिठाई

उकलाना (सच कहूँ न्यूज़)। Kua Pujan: आज के इस भौतिकतावाद में समाज की सोच बदल रही है। बेटियों को अब बोझ नहीं समझा जाता। बेटों की तरह ही बेटियों के जन्म पर भी खुशियां मनाई जाती है। आमतौर पर हरियाणा में बेटों के जन्म पर कुआं पूजन किए जाने की परंपरा है, लेकिन अब डेरा सच्चा सौदा को मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत बेटियों के जन्म पर भी कुआं पूजन होने लगा है। पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए उकलाना में बेटी के जन्म होने पर कुंआ पूजन की रसम निभाई गई और मिठाई बांटी गई। Uklana News

उकलाना मंडी निवासी उदयभान इन्सां के घर में बेटी पैदा होने पर गांव के लोगों को भोजन करवाया गया और डीजे ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर कुआं पूजन करवाया गया। उदय इन्सां ने कहा कि उसे बहुत खुशी है कि सबसे पहले उनके यहां बेटी ने जन्म लिया है। आज लड़का लड़की में कोई फर्क नहीं है। फर्क केवल सोच का है। आज किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं हैं। वह लड़की की परवरिश लड़कों से बेहतर करेंगे। लड़की माता-पिता की सेवा लड़कों से बेहतर करती हैं।

वहीं लड़की के नाना और सच कहूं पत्रकार तरसेम सिंह चांदपुरिया ने बताया कि उनकी बेटी उकलाना में विवाही है। और मालिक ने उनके घर बेटी की दात बक्शी है। इसी खुशी में उनके पति उदयभान इन्सां, सासु मां केलो देवी इन्सां, उनके पति के भाई वीरभान इन्सां सहित सुसराल वालों ने उनकी बेटी जसप्रीत इन्सां के लड़की पैदा होने पर रिश्तेदार, सगे संबंधियों को भोज करवाकर, डीजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन करके जो खुशी मनाई है। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने साबित कर दिया है कि आज लड़का लड़की में कोई अंतर नहीं है। Uklana News

तकरीबन साध संगत पूज्य गुरु संत डॉक्टर एमएसजी की पावन प्रेरणा से लड़का -लडकी में कोई भेद नहीं समझा जाता बल्कि लड़की पैदा होने पर खुशी मनाईं जाती है। साध संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर संगठन के सेवादार जागरूकता शिविर व रेलियां निकाल समाज के लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जागरूक कर रहे हैं। रिश्तेदार सगे संबंधियों सहित आसपास के सभी लोगों ने इस कार्य की सराहना की एवं सभी ने बच्ची को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पवन चौहान चंडीगढ़, सुनील कुमार शिवानी, बीरभान, पवन कुमार, सुशील कुमार, हर्षदीप, नवदीप, हरमन, पंकज, अनिल बोपार, भोला भिखी इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में लिए गए ये बड़े फैसले