
चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: राजस्थान के पिलानी में आयोजित 49 वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आए अंकित, केवल व अनिष का नाथूसरी चोपटा में जोरदार स्वागत किया गया। चोपटा शिव मंदिर धर्मशाला में तीनों होनहार खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सफलता पर बधाई दी. खिलाड़ियों के सम्मान में चोपटा से पैतृक गांव नाथूसरी कलां तक सैकड़ों लोगों ने मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों के साथ भारत माता की जय के जयकारों के साथ विजय जुलूस निकाला। Chopta News
चौपटा के भट्टू रोड़, भादरा रोड़, नोहर रोड़ पर क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। राजस्थान के पिलानी में 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित सब जूनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्राफी जीती। हरियाणा की टीम से चोपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां निवासी अंकित कुमार और अनीष कुमार सोनी व ताजिया खेड़ा निवासी केवल कुमार ने भाग लेकर अपनी टीम को सफलता दिलाई वीरवार को चोपटा पहुंचने पर अंकित, केवल व अनिष के स्वागत के लिए क्षेत्र के लोग सुबह से ही पलक पावडे बिछा कर इंतजार कर रहे थे। चोपटा पहुंचे तो उनके स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नाथूसरी चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला में सम्मान उनके सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कोच राहुल बैनीवाल के साथ साथ सबसे पहले पूर्ण दास महाराज ने फूल माला से स्वागत किया। सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया, समाजसेवी रविन्द्र कासनिया, हनुमान सिंह, अमर सिंह, विकास कुमार, बंशी मास्टर, राजपालjag jagatjagatसहित सैकड़ों लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बधाई दी उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों ने क्षेत्र व गांव के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है इनकी सफलता पर उन्हें गर्व है इस दौरान नाथूसरी कलां व गांव हंजीरा के सैकड़ों ग्रामीण स्वागत समारोह में शामिल हुए। Chopta News
यह भी पढ़ें:– चलती ट्रेन से दो यात्रियों के बैग चोरी, जीआरपी कर रही जांच














