भाकियू के संगठन विस्तार कार्यक्रम में गरजे चौधरी राकेश टिकैत
- अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ेगा :जयकुमार मालिक
- गंगा एक्सप्रेस वे तलहेटा गोल चक्कर पर कट किसानों के लिए जरूरी
- हाइवे से जुड़े किसानों का मुआवजा जल्द दें,अन्यथा करेंगे बड़ा आंदोलन
- गाजियाबाद की कमेटी तारीख तय करके बताए धरने में हम भी पहुंचेंगे
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को भाकियू के संगठन विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे। वेव सिटी स्थित एन आर ग्राड फार्म हाउस में आयोजित भाकियू क़े संगठन विस्तार कार्यक्रम में चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कंपनियों के जरिए किसानों का शोषण किया जा रहा है, यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा या तो समय रहते किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर दें अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए किसान मजबूर होगा।किसान पिछले सात दिनों से तलहेटा गोलचक्कर पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। किसानों के अनिश्चित कालीन धरना, प्रदर्शन के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। Ghaziabad News
अब किसान बड़े आंदोलन की तैयारी करें।आंदोलन से ही किसान अपनी जमीन बचा सकता है, अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकता है। वहीं जिला प्रभारी जयकुमार मालिक ने कहा कि किसान अब शांत नहीं बैठेगा ,कंपनी से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि वेव सिटी बिल्डर भी प्रशासन की मिलभगत से किसानों की जमीन हड़पने का काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिल्डर दिमाग ठीक कर ले और किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करे। किसान को कमजोर समझने की भूल न करे बिल्डर। भाकियू के संगठन विस्तार कार्यक्रम में नवतेज चौधरी समेत जनपद के सैकड़ों युवाओं को चौधरी राकेश टिकैत ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने सभी सदस्यों से मेहनत ईमानदारी के साथ किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, रामअतार त्यागी, जिला प्रभारी जयकुमार मालिक, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, विनीत चौधरी, सतेंद्र तेवतिया, सचिन तेवतिया, मौजीराम, महेश यादव, यशवीर चौधरी, पवन चौधरी, ब्रह्मपाल चौधरी, मुस्तफा (भोजपुर), राजेंद्र चौधरी, अभिषेक चौधरी, विकास आदि भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– चलती ट्रेन से दो यात्रियों के बैग चोरी, जीआरपी कर रही जांच















