Roadways Bus Accident: रोडवेज बस की टक्कर से कार चालक की मौत, मामला दर्ज

Rohtak News
Rohtak News: दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Roadways Bus Accident: आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव पाकस्मा मोड़ के पास हुए बस की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार जींद जिले के गांव लिजवाना निवासी हिमांशु शनिवार को कार लेकर खरखौदा से वापस आ रहा था तभी सोनीपत रोड पर गांव पाकस्मा मोड के पास रोहतक से खरखौदा की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ कार की टक्कर हो गई। Rohtak News

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायल हिमांशु को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हिमांशु फाइनेंस का काम करता था और वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– जांच में मिलने वाली भारी नकदी की जानकारी ईडी व इनकम टैक्स विभाग से सांझा करेगी गुरुग्राम पुलिस