हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा गणतंत्र दिवस ...

    गणतंत्र दिवस समारोह में पत्नी संग विशेष अतिथि होंगे जयधर के प्रगतिशील किसान विजय कुमार

    Pratap Nagar
    Pratap Nagar: गणतंत्र दिवस समारोह में पत्नी संग विशेष अतिथि होंगे जयधर के प्रगतिशील किसान विजय कुमार

    प्राकृतिक खेती पद्धति अपनाकर बनाई अलग पहचान, भारत सरकार से मिला निमंत्रण

    प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: प्राकृतिक खेती पद्धति को लेकर अलग पहचान बनाने वाले जयधर गांव के प्रगतिशील किसान विजय कुमार इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिधि के रूप में शामिल होंगे।
    भारत सरकार द्वारा प्रगतिशील किसान विजय कुमार और उनकी पत्नी नीरू गुप्ता को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    प्रगतिशील किसान विजय और उनकी पत्नी नीरू गुप्ता 25 जनवरी की दोपहर को दिल्ली पहुंचेगे जिसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागित करेंगे। यही नहीं इसके उपरांत आयोजित दोपहर भोज में भी शामिल होत। 27 जनवरी को दिल्ली से वापस लौटेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कर पुलिस वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया भी जिला प्रशासन की तरफ से लगभग पूरी कर ली गई है।

    जिसे मुख्यालय भेजा जाएगा

    उन्होंने प्राकृतिक खेती की राह पकड़ी। 14 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती कर रहे है। होने की वजह से विजय कुमार ने अपने खेतों में 2017 से शुरू की थी जिसमें हल्दी,गेहूं। उसके बाद सब्जी,देसी सरसों, अमरूद और नींबू के बाग में पौधों की दूरी फूट निर्धारित की। इसके बाद उसी खेत में हल्दी भी उगानी शुरू कर दी। हल्दी के साथ इंटर क्रॉपिंग में गेहूं की फसल भी बोई,बासमती चावल,मूंग और गन्ना की बिजाई भी करते है। इस दौरान खेत में गेहूं, सरसों, आलू, मूली, गाजर जैसी फसलें भी बोई गई। किसान ने खेत के एक हिस्से में गन्ना भी उगाया हुआ है।

    उन्होंने बताया कि वे खुद के प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेचते हैं। प्रगतिशील किसान विजय कुमार ने फसलों को मंडी में बेचने के स्थान पर खुद प्रोसैसिग करने का फैसला किया, जोकि मील का पत्थर साबित हुआ। सरसों का तेल, हल्की पाऊडर के साथ-साथ हल्दी के पत्तों से तैयार उत्पाद भी बेचते है शहद उत्पादन के लिए बाग में ही मधुमक्खी पालन के लिए बक्से भी रखे हुए है जिनसे शुद्ध शहद तैयार करके बेचते है।

    भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। पूरा परिवार इससे खुश है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती अब जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। भारत सरकार द्वारा काफी सम्मान मिला है, उससे काफी उत्साह बढ़ा है। इससे अन्य किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:– किरमारा माइनर में दर्दनाक हादसा: नारियल निकालने उतरे दो मासूम भाई डूबे