हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश कोटा के छोटे ...

    कोटा के छोटे से गाँव से किसान परिवार की इस बेटी ने ऐसे अंदाज में की अपनी शादी

    Kota News

    शादी की खुशी में किये मानवता भलाई कार्य

    एशिया एवं इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर है रेनु इन्सां

    कोटा (सच कहूँ न्यूज)। कोटा जिले के छोटे से गाँव पीपल्दा खुर्द में किसान परिवार के घर में जन्मीं एशिया एवं इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर तथा इटावा के राजकीय विद्यालय में शारीरिक अध्यापक 27 वर्षीय रेनु इन्सां ने अपनी शादी के अवसर पर मंगलवार को अनोखे मानवता भलाई के सेवा कार्य किये। रेनु इन्सां की शादी बूंदी जिले की केशोराय पाटन तहसील के गाँव चडी निवासी सत्य प्रकाश शर्मा के साथ हुई। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र कोटा की आईटी विंग की सेवादार रेनु इन्सां एवं सत्य प्रकाश दोनों ने ब्लड बैंक जाकर खून दान किया, दोनों ने फलदार पौधे लगाये और झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद 15 बच्चों को जर्सी, मौजे व गर्म टोपियां तथा 40 बच्चों को गर्म लेगी वितरित की। Kota News

    दुल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने भी किये समाजहित के कार्य

    इसी के साथ ही 80 बच्चों को स्टेशनरी जिसमें पेन, पेंसिल, रबर, पेन बॉक्स व रजिस्टर सहित 9 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गए। दोनों ने गायों को हरा चारा, पक्षियों को दाना, मछलियों को आटा, बंदरों को केले व डॉग को बिस्किट खिलाये। मानवता भलाई का यह सिलसिला यहीं नहीं रूका और दुल्हे सत्य प्रकाश के 5 दोस्तों ने भी अपने दोस्त की शादी की खुशी में रक्तदान किया। रेनु की सहेली ज्योति इन्सां ने भी खूनदान किया। दुल्हन रेनु इन्सां की दोस्तों ने 16 फलदार पौधे लगाये। दुल्हा सत्य प्रकाश एवं दुल्हन रेनु इन्सां ने बताया की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही सेवा कार्य संभव हो पाए हैं। Kota News

    फालतू खर्च करने की बजाय चुनीं मानव सेवा

    उन्होंने बताया की शादी के अवसर पर दिखावा कर फालतू खर्चा करने के बजाए हमने जरूरतमंद बच्चों की मदद करना, सर्दी से बचाव हेतु उनके लिए उपाय किया है। साथ ही हमने पशुओं को चारा, मानवता की सेवा के तहत रक्तदान एवं शुद्ध वायु व वातावरण की शुद्धता के लिए पौधरोपण कर इंसानियत की सेवा की है। भगवान की बनाई खलकत की सेवा जहाँ दुल्हे दुल्हन ने की वहीं दोनों के दोस्त भी सेवा कर शादी में शरीक हुए और शादी को यादगार में बदल दिया। मानवता की सेवा कार्य कर संपन्न हुए इस विवाह की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। Kota News