पावन अवतार दिवस का एमएसजी भंडारा आज
MSG Bhandara 2026: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के 107वें पावन अवतार दिवस का पावन एमएसजी भंडारा डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश-विदेश में धूमधाम से मनाएगी। पावन भंडारे को लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, महाराष्टÑ सहित विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी साध-संगत ने अलग-अलग पंडाल बनाए हैं। पावन भंडारा सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। MSG Bhandara
इस अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा से आॅनलाइन सत्संग फरमाएंगे। वहीं नशा व बुराइयां छुड़वाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। भंडारे को लेकर सभी सच्ची समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी जगह पर अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं और सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया में अपनी-अपनी जगह मनाएगी साध-संगत | MSG Bhandara
गौरतलब है कि पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 जनवरी सन् 1919 को गांव श्री जलालआणा साहिब, जिला सरसा में अवतार धारण किया था। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध-संगत इस दिवस को पावन एमएसजी भंडारे के रूप में मनाते हैं और विशाल स्तर पर मानवता भलाई के कार्य करते हैं।
पूज्य गुरु जी द्वारा लगातार एलोपैथी, आयुर्वेद और नेच्युरोपैथी के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन कैंपों में मरीजों की जांच और उपचार का पूरा खर्च पूज्य गुरु जी स्वयं वहन कर रहे हैं। कैंपों में अब तक हजारों मरीज लाभ उठा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है।
इसके साथ ही पूज्य गुरु जी की ओर से जरूरतमंदों को राशन, गर्म कपड़े, दिव्यांगों को इलैक्ट्रिक ट्राइसाइकिल, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, नशा छोड़ने वालों को ड्राईफ्रुट सहित पौष्टिक आहार की किटें देने सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। जिनकी समाज में चहुंओर प्रशंसा हो रही है। पावन एमएसजी अवतार दिवस की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 10 अति जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें दीं। MSG Bhandara















