हमसे जुड़े

Follow us

14.9 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी प्रतिमा निर्म...

    प्रतिमा निर्माण के फैसले का मायावती ने किया बचाव

    Mayawati

    ये प्रतिमाएं ‘लोगों की इच्छा’ के अनुरूप बनायी गयीं

    नई दिल्ली (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को हलफनामा दायर करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पार्टी के चुनाव चिह्न ‘हाथी’, संस्थापक कांशी राम और अपनी आदमकद प्रतिमाएं बनाये जाने के फैसले का बचाव किया। बसपा सुप्रीमो ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ये प्रतिमाएं ‘लोगों की इच्छा’ के अनुरूप बनायी गयीं।

    उन्होंने कहा कि ये प्रतिमाएं और स्मारक बनाने के पीछे की मंशा जनता के बीच विभिन्न संतों, गुरुओं, समाज सुधारकों और नेताओं के मूल्यों तथा आदर्शों का प्रचार करना है, न कि बसपा के चुनाव चिह्न का प्रचार या उनका खुद का महिमामंडन करना है। हलफनामे में कहा गया है कि स्मारकों के निर्माण और प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए निधि बजटीय आवंटन और राज्य विधानसभा की मंजूरी के जरिये स्वीकृत की गई। उन्होंने कहा, ‘ये प्रतिमाएं ह्यलोगों की इच्छा का मान रखने के लिए राज्य विधानसभा की इच्छा के अनुसार बनवाई गई। सुश्री मायावती ने प्रतिमाओं के निर्माण में जननिधि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज करने की मांग करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित और कानून का घोर उल्लंघन बताया है।

     

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।