हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home कारोबार मई में थोक मु...

    मई में थोक मुद्रास्फीति की दर घटकर 3. 21 प्रतिशत पर

    Wholesale Inflation

    अप्रैल 2020 के आंकड़े सरकार ने जारी नहीं किए

    नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मांग घटने से गत मई में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 3.21 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले कई महीनों से लॉकडाउन के कारण बाजार में गतिविधियां धीमी हुई है। इसके कारण न केवल मांग में कमी आई है बल्कि आंकड़ों का संग्रहण भी बाधित हुआ है। इस अवधि में सभी आंकड़े आॅनलाइन एकत्रित किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष मई के दौरान मुद्रास्फीति की दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

    • अप्रैल 2020 के आंकड़े सरकार ने जारी नहीं किए हैं ।
    • मार्च 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.42 प्रतिशत रही थी।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।