विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान

खरखोदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में विवेकानंद यूथ सेल एवं यूथ रेड क्रॉस एल के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य योगिता ब्लेक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया विवेकानंद जी हमेशा समाज के हित के लिए तैयार रहते थे।

यह भी पढ़ें:– धुंध से हादसा: रेलिंग तोड़ फुटपाथ पर चढ़ा ट्रक

समाज का ताना-बाना हमेशा जुड़ा रहे उन्होंने हमेशा प्रयास किया। डॉक्टर जय वीर धनकड़ प्रोफेसर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक ने कहा कि युवाओं का देश निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है विवेकानंद जी के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों मे नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर फूल अर्पित कर प्ले भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस मौके पर डॉक्टर शालिनी डॉ प्रदीप आद कॉलेज के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।