स्वट, क्राइम ब्रॉन्च कमिश्नरेट गाजियाबाद टीम ने गेंगस्टर में फरार 25 व 15 हजार के इनामी पकड़े

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविन्द्र सिंह )। कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गेंगस्टर मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ इधर क्राइम ब्रांच और थाना कविनगर पुलिस टीम ने 15 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल से गोली चला वरिष्ठ सर्जन को जान से मारने की धमकी

एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना इंदिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद से गेंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बलराम गंगवार पत्रु भूदेव गंगवार निवासी ग्राम सिमरिया पीलीभीत को गिरफ्तार किया है। बताया कि बलराम गेंगस्टर आदि आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।

25 हजार के इनामी का यह है आपराधिक इतिहास

(1) म0ुअ0सं0 1512/22 धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट थाना इंदिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(2) म0ुअ0सं0 289/22 धारा 67 आईटी एक्ट थाना सिहानीगेट कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(3) म0ुअ0सं0301/22 धारा 67 आईटी एक्ट थाना सिहानीगेट कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(4) म0ुअ0सं0303/22 धारा 66डी आईटी एक्ट थाना सिहानीगेट कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(5) म0ुअ0सं0 425/22 धारा 384,420,467,468,471,120बी भां. 66डी/67/67ए आईटी एक्ट थाना इंदिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(6) म0ुअ0सं0 756/22 धारा 309,384,420,467,468,471,504,507,354सी,120बी,34 भा. 66डी/67/67ए आईटी
एक्ट थाना इंदिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(7) म0ुअ0सं0 760/22 धारा 309,384,420,467,468,471,504,507,354सी,120बी,34 भा. 66डी/67/67ए आईटी
एक्ट थाना इंदिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद।

(8) म0ुअ0सं0 104/22 धारा 384,120बी भा. थाना निवाड़ी कमिश्नरेट गाजियाबाद।

15 हजार का ईनामी गिरफ्तार

इधर क्राइम ब्रांच व थाना कविनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस की टीम ने 15 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया।
एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की टीम और थाना कविनगर पुलिस टीम ने संयुक्तरूप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मामले में फरार 15 हजार के ईनामी आदेश उर्फ़ लालू शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी सूरजपुर इंदौर, को गिरफ्तार किया।जोकि फिलहाल पता ग्राम लोहड़ा थाना जानी, जनपद मेरठ में रह रहा था । आदेश पर गेंगस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है और वह लगातार फरार चल रहा था।जिस पर 15 हजार का ईनाम घोषित है। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।

15 हजार के ईनामी का आपराधिक इतिहास

(1) म0ुअ0सं0 390/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कविनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद ।

(2) म0ुअ0सं0 1641/21 धारा 420,467,468,471,34 भा., थाना कविनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।