Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति, मौत

Kairana News
Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति, मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Road Accident: नेशनल हाइवे पर यमुना ब्रिज पुलिस चौकी के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पुराल से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर बराबर वाली सीट पर बैठा व्यक्ति सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरे व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। Kairana News

शनिवार को कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी शहजाद पुत्र याकूब मोहल्ले के ही महमूद (45) के साथ में पानीपत से ट्रैक्टर-ट्राली में पुराल भरकर ला रहा था। ट्रैक्टर को शहजाद चला रहा था, जबकि महमूद बराबर वाली सीट पर बैठा था। प्रातः करीब दस बजे जैसे ही वह नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित कोतवाली कैराना की यमुना ब्रिज पुलिस चौकी के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुराल से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बराबर की सीट पर बैठा महमूद उछलकर ट्रैक्टर के आगे सड़क पर जा गिरा। ट्रैक्टर ने सड़क पर पड़े महमूद को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Kairana News

आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार

घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक व्यक्ति पांच बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें चार लड़कियां व एक लड़का शामिल है। मृतक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली में रोजाना पुराल भरवा कर लाने की मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। हादसे से मृतक व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Fire: घर में लगी आग, कीमती सामान जलकर राख, जानी नुक्सान से बचाव