राम-ए-खुशबू डेरे के तेरा वास प्रांगण में अनोखा अजूबा! देखकर हर कोई आश्चर्यचकित

Kaithal News
Ram-e-Khushboo ashram in Kaithal

दिसंबर में तीन फुट के पौधे पर लग रहे आम

कैथल। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, शाह सतनाम जी राम-ए-खुशबू डेरा स्थित तेरा वास प्रांगण में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां महज तीन फुट के आम के पौधे पर दिसंबर के महीने में आम लगे हुए हैं, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता हैं। डेरा सेवादारों का कहना है कि सामान्य तौर पर अभी फल आने की कोई संभावना नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद पौधे पर आम लगना सिर्फ पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी की रहमत का ही कमाल है। Kaithal News