Accident: वृक्ष से टकराकर युवक की मौत

Kairana Road Accident
Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। काम निपटाकर घर लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक का बाइक अनियंत्रित होकर वृक्ष से टकरा गया। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तपा का रहने वाला प्रवेश कुमार जो गांव काहनेके में एक गैस एजेंसी में काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह अपना काम खत्म करके विगत रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहा था तो अचानक उसका मोटरसाइकिल बेकाबू हो गया व वृक्ष से जा टकराया। वृक्ष से टकराने के बाद प्रवेश कुमार काफी गंभीर घायल हो गया।

जिसके गुजर रहे लोगों ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक सहायता देने के बाद प्रवेश को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां पर युवक की मौत हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।