CET Exam News: कैथल में दूसरे की जगह सीईटी परीक्षा देते युवक काबू

Kaithal News
Kaithal News: पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। CET Exam News: जिले में सीईटी पहले दिन सुबह की शिफ्ट की परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे युवक ने परीक्षा में बैठा। आरोपी युवक के परीक्षा में शामिल होने के बाद परीक्षा के संपन्न होने से पहले ही अधीक्षक को शक हुआ तो उन्हाेंने जांच की। जांच में सामने आया कि यह युवक असली अभ्यार्थी नहीं है। इसके बाद अधीक्षक ने तितरम थाना की पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी जींद रोड पर सनशाइन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी ने अपने दोस्त अमित के स्थान पर आपसी दोस्ती में ही परीक्षा देना कबूल किया है। Kaithal News

इस मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक अमित ने अपनी परीक्षा में दूसरे युवक को परीक्षा में बैठाया। इस संदिग्ध का असली नाम मंजीत है। संदिग्ध की गिरफ्तारी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त अधिकारियों की सतर्कता एवं पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एसके मूसा कलीमुल्ला ने शिकायत दी थी कि वह वर्तमान में सनशाइन पब्लिक स्कूल, जींद रोड कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं व सीईटी परीक्षा में परीक्षा केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 26 जुलाई को प्रातःकालीन सत्र में परीक्षा दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन ने सूचित किया कि कक्ष नंबर 14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने संदिग्ध युवक की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि उक्त रोल नंबर पर उपस्थित युवक का नाम अमित निवासी बड़ौदी जिला जींद होना चाहिए था, जबकि परीक्षा दे रहा युवक असल में नाम मंजीत निवासी बड़ौदी जिला जींद पाया गया।

यह भी पढ़ें:– IMD Alert: हरियाणा व राजस्थान में आज से चार दिनों तक बारिश का अलर्ट