शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्रीगुरुसरमोडिया के खिलाड़ी अभिजोत का नेशनल कैंप में चयन

Shah Satnam Ji Boys School

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा करवाई गई अंडर-14 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर (Shah Satnam Ji Boys School) जिले के क्रिकेटर अभिजोत का चयन नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया है। अभिजोत शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया का छात्र है और स्कूल की क्रिकेट अकादमी में रहकर ही अपनी प्रतिभा को निखार पाया है। क्रिकेट कोच सुखरीत गोदारा ने बताया कि हमारे स्कूल का आॅलराउंडर खिलाड़ी अभिजोत क्रिकेट की बहुमुखी प्रतिभा का धनी है।

यह भी पढ़ें:– कालांवाली की नंदीशाला में गूंजा गुरुयश, साध-संगत ने हाथ खड़े कर लिया प्रण

अभिजोत का चयन पहले राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा करवाए जाने वाले अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए हुआ था। इस दौरान चैलेंजर ट्रॉफी में अभिजोत के प्रदर्शन के आधार पर आरसीए ने उसका सिलेक्शन नेशनल कैंप के लिए किया है। नेशनल कैंप अजमेर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए वह पहुंच चुका है। अभिजोत का चयन होने पर विद्यालय, परिवार और मैनेजमेंट ने खुशी व्यक्त (Shah Satnam Ji Boys School) करते हुए सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है।

वहीं अभिजोत ने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए बेहतरीन खेल टिप्स की बदौलत मेरे खेल में बहुत सुधार हुआ। पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास है कि मुझे राज्य और देश का नाम रोशन करने की शक्ति प्रदान करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।