निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) शहर में आए दिन लग रहे जाम को प्रशासन ने गंभीरता से ले रखा है। इसी कड़ी में वीरवार को भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत वीरवार को हनुमानगढ रोड़ पर निगम कर्मचारियों ने राजपाल कौर के नेतृत्व में अवैध कब्जो को हटवाया। गौरतलब है कि गत दिवस यह अभियान सरकुलर रोड़ और मलोट रोड पर चलाया गया था। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज निगम की टीम ने हनुमानगढ रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कुछ शोरूम, अकादमियों व दुकानों के आगे अवैध रूप से रखे गए सामान को हटवाया।

यह भी पढ़ें:– ग्राम सचिव 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा अवेध रूप से दुकानों के बाहर शैड बनाए गए है उन्हें निगम की टीम ने चेतावनी दी कि वे शीघ्र ही अपने अवैध कब्जे हटा लें क्योंकि किसी को भी फुटपाथ पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताया उन्होंने कहा कि लोगों को इस मार्ग पर किसी प्रकार से गुजरने मे परेशानी नहीं आती। निगम अधिकारी उनकी रोजी रोटी को नुकसान पहुंचा रही है। वहीं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का कहना कि पिछली सरकारें व प्रशासनिक अधिकारी जिन कार्यों को टालते थे लेकिन अब जिला उपायुक्त फाजिल्का कम नगर निगम कमिश्नर अबोहर श्री मति सेनु दुग्गल द्वारा जिले भर में अनेकों सरहानीय कार्य किये जा रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here