एक ही परिवार की दो बेटियों में एक बनी हरियाणा की जज व दूसरी लॉ अधिकारी पंजाब

गौ कथा अमलोह के दो दिवसीय समारोह में दोनों होनहार बेटियां होंगी सम्मानित: सूद

अमलोह। (सच कहूँ/अनिल लुटावा) अमलोह के वार्ड नम्बर 1 के निवासी अरूण गोयल व सीफाली गोयल की होनहार दो बेटियां व स्व. चमन लाल गोयल की पौत्रियां में सरू गोयल सिविल जज हरियाणा में जहां सिलैक्ट हुई है वहीं उनकी दूसरी बेटी शानू गोयल बीते दिनों लॉ अधिकारी ब्यूरो आॅफ इन्वैस्टीगेशन पंजाब चंडीगढ़ के तौर पर सिलैक्ट हुई है। उल्लेखनीय है कि सरू गोयल की परीक्षा दौरान 22 हजार से अधिक उम्मीदवारोंं ने भाग लिया था, जिसमें 4 हजार उम्मीदवार बाकी रह गए थे व इनमें से 500 बच्चों ने परीक्षा पास की व 120 का चयन हुआ।

यह भी पढ़ें:– गांव में अगर कोई नशा बेचता मिला तो लगेगा 11 हजार जुर्माना

उल्लेखनीय है कि इन बेटियों ने प्रारंभिक शिक्षा माघी मैमोरियल स्कूल अमलोह से करने उपरांत 2 सैकर्ड हार्ट स्कूल जलालपुर से करने उपरांत बी.ए., वकालत व एलएलएम की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। गौ सेवा समिति अमलोह के प्रधान भूषण सूद ने बताया कि 11 व 12 फरवरी को श्री संगमेशवर गौशाला अमलोह में शाम 3 बजे से 6 बजे तक हो रही दो दिवसीय गौ कथा दौरान इन दोनों होनहार बेटियों को विशेष तौर सम्मानित किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।