टोल प्लाजा से टकराई तेज रफ्तार एम्बूलैंस, एक की मौत

हादसे में एक युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

  • हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

भवानीगढ़। (सच कहूँ/विजय सिंगला) गांव कालाझाड़ टोल प्लाजा पर वीरवार को एक एम्बूलैंस भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट की एम्बूलैंस टोल प्लाजा के गुजरते समय बेकाबू होके टोल के खम्बे से टकरा गई, जिस कारन चालक गंभीर रूप में घायल हो गया च व साथ बैठे यूनीवर्सिटी के कर्मचारी की मौत हो गई। कालाझाड़ पुलिस चौंकी के इंचार्ज एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि बाबा फरीद यूनीवर्सिटी फरीदकोट की पटियाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बूलैंस टोल प्लाजा क्रॉस करते समय अचानकबेकाबू होकर खम्बे से जा टकराई।

यह भी पढ़ें:– डिज्नी करेगा सात हजार कर्मचारियों की छंटनी

हादसे में एम्बूलैंस का चालक सुदागर सिंह निवासी बाबा फरीद यूनीवर्सिटी गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसे पटियाला में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठे यूनीवर्सिटी के सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर नरेन्द्रपाल सिंह निवासी बाबा फरीद यूनीवर्सिटी की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे संबंधी सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।