खरखौदा (सच कहूँ न्यूज़)। Kharkhoda News: थाना गोहाना की पुलिस टीम ने पीएनएल बैंक के नाम से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन पुत्र सतबीर निवासी लक्ष्मी नगर, गोहाना के रूप मे हुई है। Kharkhoda News
जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर 2025 को प्रवीन पुत्र मामन निवासी सिकंदरपुर माजरा, सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने पीएनएल बैंक की U65990HR2020 PLN 084513 – Parkosian Nidhi Ltd., Branch SCO-22, Sector 7, Gohana) में RD/FD/DDS सेविंग अकाउंट्स खुलवाए हुए थे। Kharkhoda News
शिकायतकर्ताओं ने उक्त बैंक में लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये की राशि जमा थी। जब उनकी FD/RD की अवधि पूर्ण हुई, तो बैंक के मालिक और कर्मचारी लापता हो गए तथा शिकायतकर्ताओं को बैंक से बाहर निकालते हुए कहा गया कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा। कुछ समय बाद बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक बंद हो गया है और उसका पोर्टल भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने सभी से मूल दस्तावेज जमा करवाने को कहा, जिससे उन्हें कर्मचारियों पर शक हुआ कि ये सभी आपस में मिले हुए हैं और किसी भी तरह से रिफंड देने की मंशा नहीं रखते।
शिकायतकर्ताओं को बाद में जानकारी मिली कि बैंक के मालिक बैंक को दिवालिया घोषित कर विदेश भागने की फिराक में हैं। बैंक के एमडी पवन, राजेश, राकेश और कौशल बताए गए हैं। शिकायत के अनुसार, जब वे रिफंड के लिए संपर्क करते हैं तो आरोपी उन्हें 2–3 वर्ष बाद पैसे मिलने की बात कहकर धमकियां देते हैं कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा।
इस संबंध में थाना शहर गोहाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक जीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार छानबीन करते हुए आरोपी पवन पुत्र सतबीर निवासी लक्ष्मी नगर, गोहाना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– 36 करोड़ रुपए से बदलेगी हरियाणा के इस जिले की तस्वीर















