खेत से केबल चोरी के मामले में शातिर चोर काबू

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन) थाना गढ़ी क्षेत्र के गांव कालवन (Kalwan) के खेत से 25 फुट केबल चोरी करने वाले आरोपी को थाना प्रबंधक निरीक्षक सुखबीर सिंह के कुशल नेतृत्व में काबू कर लिया गया है। (Dhamtan Sahib) आरोपी से चोरी शुदा केबल बरामद कर ली गई है आरोपी को आज अदालत के आदेश से सलाखों के पीछे भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी को मिला बंगला खाली कराने का नोटिस

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 22.03.2023 को गांव कालवन वासी राममेहर ने थाना गढी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका खेत नरवाना टोहाना रेलवे लाईन के साथ पडता है जो उसके खेत में ट्युबवेल लगा हुआ है 20 फरवरी की रात को टयुबवेल पर लगी 25 फूट केबल चोरी कर ली गई। जिसकी शिकायत पर थाना में भा0द0स0 की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।

उन्होंने बताया कि जांच की गई तो चोरी के आरोप में आरोपी प्रदीप उर्फ मुरली वासी कालवन का नाम सामने आया जिसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात को स्वीकारते हुए पुलिस को 25 फूट केबल बरामद कराई है आरोपी को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here