फर्जी-कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने का आरोप

Hanumangarh News
फर्जी-कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने का आरोप

पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

हनुमानगढ़। पैतृक कृषि भूमि फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पकर बेचने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव अराइयांवाली निवासी राजूराम पुत्र सुल्तान नायक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। राजूराम के अनुसार उसके दादा सूरजाराम के नाम राजस्व रिकॉर्ड में चक 3 एआरडब्ल्यू तहसील हनुमानगढ़ में 25 बीघा कृषि भूमि दर्ज थी। इस भूमि पर बरसों से उसका परिवार काश्त करता आ रहा था। Hanumangarh News

राजूराम ने आरोप लगाया कि विद्या देवी पत्नी श्योपतराम, नरेश, मुकेश, भालूराम, कालूराम पुत्र श्योपतराम, रामप्यारी, सूरमा देवी पुत्री ताराराम, सावित्री देवी, शांति देवी, संतरो देवी, रोशनी देवी, विमला देवी, साहबराम और रामप्रताप पुत्र राजाराम आदि ने षड्यंत्रपूर्वक इस जमीन का गलत इंतकाल करवा लिया। इन्होंने उसके दादा सूरजाराम और अपने दादा सूरजाराम के समान नाम और जाति का फायदा उठाते हुए फर्जी इंतकाल दर्ज कराया। इसमें राजस्व कर्मचारियों और पटवारी की भी मिलीभगत रही। इसके बाद इस भूमि को गैर खातेदारी घोषित करवाकर सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी रोड़ांवाली को 48 लाख 50 हजार रुपए में बेच दिया।

उक्त विक्रय पत्र पर कई मृत व्यक्तियों के भी फर्जी हस्ताक्षर करवाए गए हैं। यही नहीं, विक्रय पत्र के गवाह धन्नाराम पुत्र पन्नाराम भाट निवासी मिर्जावाला सहित अन्य लोगों ने भी षड्यंत्र में सहयोग किया। राजूराम के अनुसार उसने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए टाउन थाना में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजूराम ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग के आदेश टाउन थाना पुलिस को देने की गुहार लगाई। Hanumangarh News

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का अत्यंत भयावह रूप, फसलें बर्बाद, हजारों परिवार प्रभावित