काम में बाधा बनने वाले बाबुओं की खैर नहीं

Narendra Modi
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में भारत ने परचम लहराया: पीएम

पीएम मोदी ने मांगी सूची

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं को लेकर गंभीर है। एक बैठक में इन कामों की समीक्षा करते पीएम ने आदेश दिया कि परियोजनाओं को लटकाने वाले बाबुओं और एजेंसियों की पहचान की जाए। प्रधानमंत्री ने 37वीं प्रगति मीटिंग के दौरान कैबिनेट सचिव को आदेश दिया कि वे एक डोजियर तैयार करें, जिसमें विस्तारपूर्वक ये जानकारी दी जाए कि कौन से प्रोजेक्ट्स अधर में लटके हुए हैं और उसका कारण क्या है। इसके अलावा उन बाबुओं और एजेंसियों के बारे में भी बताएं, जो इस काम में देरी का कारण बने हुए हैं । पीएम ने मीटिंग में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों को आदेश दिया कि इन परियोजनाओं का काम 15 अगस्त, 2023 तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। एनएचएआई के मुताबिक 75.71 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के द्वारका से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के बीच कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।