हाथियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पटक पटक कर मार डाला

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी वन परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलगांव के जंगल के पास खेत में स्थित झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की हाथियों ने हत्या कर दी है। वन विभाग के सूत्रों ने वीरवार को बताया कि छत्तीसगढ़ से भटक कर आए जंगली हाथियों ने जिले के कोतमा जनपद पंचायत के तहत आने वाले बेलगांव के जंगल के समीप स्थित खेत में बनी एक झोपड़ी में सो रहे पतेरा टोला के निवासी प्रसाद केवट (55), मुन्नी बाई केवट (52) और राजकुमार केवट (6) को देर रात पटक-पटक कर मार डाला है।

हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज को खाया और फिर दूसरी स्थान के लिए रवाना हो गए। आज सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। दोनों विभागों के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वन विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ से भटक कर आया सात हाथियों का यह दल अनूपपुर के बिजुरी वन परिक्षेत्र में कल आया था। विभाग के कर्मचारी हाथी के दल पर नजर रखे हुए थे। इसी बीच हाथियों का यह दल बेलगांव जंगल से गुजरा और इस घटना को अंजाम देने के बाद थानगांव की तरफ बढ़ गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।