अभिनेता सोनू सूद बनाएंगे ‘ब्लड बैंक’

Sonu Sood
Sonu Sood: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद

मुंबई (एजेंसी)। सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाले अभिनेता सोनू सूद देश अब ब्लड बैंक बनाने जा रहे हैं। सोनू सूद ‘सोनू फॉर यू’ नाम से एक ब्लड बैंक एप शुरू करने जा रहे हैं। इस एप का मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल जरूरत है। इस एप की मदद से जिसे खून की जरूरत है, वह तत्काल रक्तदाता खोज सकता है। इसके साथ ही वह रक्तदाता को एक रिक्वेस्ट भेज सकता है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि देश में हर रोज 12 हजार लोग रक्त ना मिलने की वजह से मर जाते हैं। आपके 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं। आपको किसी की जान बचाने के लिए डॉक्टर होने की जरूरत नहीं है।

वीडियो में रक्तदान की अपील की गई है। इस वीडियो के साथ लिखा है- आइए जान बचाते हैं। आपका अपना ब्लड बैंक जल्द आ रहा है।सोनू सूद ने बताया, ‘सोनू फॉर यू एप लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन का है। लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होता है। इसे हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है। लिहाजा, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें। किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।