CIA-2 पुलिस अंबाला के हाथ लगी बड़ी सफलता

Drug Smuggler

अफ्रीकन नशा तस्कर एडविन दिल्ली से दबोचा | Drug Smuggler

  • नशा तस्करों के माध्यम से अंबाला और पंजाब में करता था हेरोइन सप्लाई
  • पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश लिया रिमांड

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। सीआइए-2 पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीआए ने दिल्ली में रेड करके ड्रग्स के मुख्य सप्लायर (Drug Smuggler) को काबू किया है। आरोपी की पहचान मूलरूप से अफ्रीका निवासी एडविन उर्फ टैंकों मोहम्मद इबूबे नवानको के रूप में हुई है। जो न्यू दिल्ली के चंद्र बिहार में रह रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एडविन नशा तस्करों के माध्यम से अंबाला और पंजाब में हेरोइन की सप्लाई करता था।

यह अफ्रीकन नशा तस्कर भारत में बिजनेस वीजा पर आया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी एडविन वीजा खत्म होने के बाद से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। बताया गया कि पुलिस पिछले दिनों अंबाला में पकड़ी गई हेरोइन मामले में भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी।

पुलिस ऐसे पहुंची एडविन तक

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस ने 16 ग्राम हेरोइन समेत लुधियाना निवासी कुश को काबू किया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने कई अहम खुलासे किए। आरोपी कुश की मुखबिरी पर एक सितंबर को डेहा कॉलोनी निवासी दो महिलाओं समेत 4 आरोपियों को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही 60 व 263 ग्राम हेरोइन के साथ अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी की कड़ी दिल्ली में बैठे ड्रग्स सप्लायर एडविन तक जुड़ी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर उक्त मिशन को अंजाम दिया।

नाशा तस्करों की प्रॉपर्टी होगी अटैच

एसपी ने बताया कि ड्रग्स सप्लायर एडविन अंबाला में अब तक करोड़ों की हेरोइन सप्लाई कर चूका है। अंबाला में पकड़े गए 4 नशा तस्करों के तार इस मुख्य आरोपी से जुड़े हैं। पुलिस नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को अटैच करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here