जल शोधन कर इसे दोबारा इस्तेमाल भी करना है: खट्टर

Haryana News
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज पूरे मूढ़ में नजर आए।

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हमें न केवल पानी को शोधन संयंत्र में शोधित करना है बल्कि इसे दोबारा इस्तेमाल भी करना है। तभी शोधन संयंत्र लगाने का फायदा है। ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएंगे तभी आने वाली पीढ़ी के लिए बचेगा। खट्टर सोमवार को सोनीपत जिले के गन्नौर के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में सीईटीपी प्लॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने अधिकारियों से जल शोधन संयंत्र के पानी को दोबारा इस्तेमाल करने पर जोर देने को कहा । इसके इस्तेमाल को लेकर विभागों द्वारा जिस भी तरह की अनुमति की जरुरत है, उसे तत्काल लिया जाए। उन्होंने मौजूदा अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर इस संबंध में रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। पानी बचाएंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को दे पाएंगे। सरकार आए दिन पैसा खर्च करके जल शोधन संयंत्र लगा रही है।

इन संयंत्र को लगाने का तभी फायदा है जब हम इस पानी को इंडस्ट्री और अन्य जगह पर दोबारा इस्तेमाल करें। शोधित पानी को इस्तेमाल करने के लिए इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस पानी को कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। पूरे समाज को हर तरीके से पानी को बचाने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि गन्नौर के बड़ी इंडस्ट्री एरिया में सीईटीपी प्लांट की क्षमता को 16 एमएलडी से 26 एमएलडी किया जा रहा है। एमएलडी की क्षमता को बढ़ाने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 12 महीने के इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के जिला उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।