हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home रंगमंच 135 करोड़ फीस ...

    135 करोड़ फीस लेंगे अक्षय कुमार!

    Akshay-Kumar

    मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी फीस बढ़ाकर 135 करोड़ कर ली है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर है। (Akshay Kumar) अक्षय लगभग हर दिन शूटिंग करते हैं और साल में उनकी 3 से 4 फिल्में रिलीज होती है। चर्चा है कि अक्षय ने अपनी एक्टिंग फीस में बढ़ोतरी कर दी है।अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ऊपर चार्ज करते हैं। अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए चार्ज करने का फैसला किया है।

    बताया जा रहा है अक्षय ने साल 2022 में रिलीज होने वाली अपनी हर फिल्म के लिए फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी है। हर प्रोड्यूसर को लगता है कि अक्षय कुमार को फिल्म में लिए जाने से रिस्क कम हो जाता है। कम बजट में बढ़िया फिल्म बन जाती है जिसमें बढ़िया रिटर्न मिलने के भी चांस काफी ज्यादा होते हैं।

    • अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज हुई थी।
    • उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बनकर तैयार है।
    • अक्षय ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
    • इस समय अक्षय के पास ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘मिशन लॉयन’,
    • ‘रक्षा बंधन’ जैसी बहुत सी फिल्म में हैं जो आने वाले दो साल में रिलीज होंगी।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।