महाराष्ट्र के रत्नागिरी में लगातार भारी बारिश के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद

Maharashtra
Maharashtra महाराष्ट्र के रत्नागिरी में लगातार भारी बारिश के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद

कोल्हापुर, रत्नागिरी, (एजेंसी)। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में गत शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय और कॉलेज बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर एम. देवेंद्र सिंह ने पिछले शुक्रवार से जिले में जारी भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत जिले में स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने जिले के संगमेश्वर तहसील के कोंड, अंबेड-डिंगानी-करजुवे, धामनी, कसाबा और फंसवाने इलाकों में सड़कों पर आई बाढ़ के बाद सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। बाढ़ के पानी के कारण सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने आज जिले में रेड अलर्ट जारी किया। जगबूदी नदी पहले ही उफान पर है और खतरे के निशान को पार कर चुकी है जबकि चिपलून में वशिष्ठ, राजापुर में कोंडावली नदी और लांजा में मुचकुंडी नदी भी चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है और जिले के कई हिस्सों में गंभीर बाढ़ की स्थिति पैदा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here