India Pakistan dispute 2025: वाशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सैन्य तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए दावे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनके हस्तक्षेप के कारण दोनों देशों के बीच संघर्ष समाप्त हुआ, और उस दौरान लगभग पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे। हालांकि, भारत सरकार ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। Trump India Pakistan claim
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक आयोजन के दौरान कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर तनाव था, दोनों परमाणु संपन्न देश एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। मेरा मानना है कि करीब पांच फाइटर जेट मार गिराए गए थे। हमारे हस्तक्षेप के बाद यह टकराव थमा।”
हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के। न ही इस दावे की किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पुष्टि हुई है। भारत ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावों को पहले भी स्पष्ट रूप से खारिज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति से वार्ता में स्पष्ट किया था कि भारत ने कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की न तो मांग की है और न ही उसे स्वीकार करता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह से भारत के निर्णय और कूटनीतिक नीति के अनुसार
भारत का यह भी कहना है कि पाकिस्तान-प्रशासित क्षेत्रों में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह से भारत के निर्णय और कूटनीतिक नीति के अनुसार हुए थे। यह अभियान 7 मई को प्रारंभ हुआ और चार दिन तक चला, जिसके बाद 10 मई को दोनों पक्षों में संघर्ष विराम हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अनुरोध भी किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण अस्वीकार कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख रखता है और किसी भी उकसावे का जवाब कठोरता से देगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत की नीतियां संप्रभुता और स्वाभिमान पर आधारित हैं, न कि किसी बाहरी हस्तक्षेप पर। डोनाल्ड ट्रंप के इन बार-बार दोहराए गए बयानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि वे राजनीतिक लाभ या प्रचार के उद्देश्य से दिए जा रहे हैं। Trump India Pakistan claim
Pakistan Rains: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से बड़ी तबाही, 48 घंटों में 71 लोगों की गई जानें