स्कॉर्पियो-ट्रेलर की भयानक टक्कर के बाद लगी थे भयानक आग
बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा ज़िले के सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के निकट बीती रात एक भयावह सड़क दुर्घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन और ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग भड़क उठी। Balotra Accident News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज़ थी कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकलने का कोई अवसर नहीं मिला। कुछ ही पलों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, किंतु तब तक चारों युवक जीवित नहीं बच पाए।
मृतकों की पहचान मोहन सिंह (35) पुत्र धूड़ सिंह, शंभू सिंह (20) पुत्र दीप सिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुंबराम और प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम के रूप में की गई है। वहीं, स्कॉर्पियो चालक दिलीप सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज़ गति और संभवतः चालक की असावधानी प्रतीत होती है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है और मृतकों के परिवारजन गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है तथा ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। Balotra Accident News