Road Accident: घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आया प्रौढ़

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास

अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़। भादरा कस्बे में चाय की दुकान चलाने वाला प्रौढ़ पैदल घर लौटते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। चोटें लगने से घायल प्रौढ़ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रौढ़ के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर भादरा पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राकेश कुमार (32) पुत्र राजकुमार माली निवासी गंगासिंहपुरा रोड, ग्रामीण बिजली बोर्ड के पास, अटल कॉलोनी, वार्ड 11, भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि भादरा कस्बे में मूर्ति चौक के पास उसके पिता राजकुमार (60) की चाय की दुकान है। एक अक्टूबर की शाम करीब शाम सात बजे उसके पिता दुकान बंद कर घर के लिए पैदल रवाना हुए। जब उसके पिता कुटिया रोड, चौराहा राजगढ़ रोड, बाइपास पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति व लापरवाही तथा गलत दिशा से गाड़ी को चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी।

इससे उसके पिता घायल हो गए और उनके बाएं पैर की साथल की हड्डी टूट गई। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं। उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल जगदीश के सुपुर्द किया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है। Hanumangarh News