भतीजी की डोली उठने से पहले चाचा की मौत

Abohar News
भतीजी की डोली उठने से पहले चाचा की मौत

रिश्तेदारों को छोड़कर वापिस लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: कल देर रात विवाह कार्यक्रम में आए अपने रिश्तेदारों को मलोट चौक पर छोड़ कर आ रहे कुछ लोगों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे धर्मपुरा निवासी लड़की के चाचा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति एवं 9 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया यहां से व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। इस हादसे में बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। Abohar News

जानकारी के अनुसार गांव धर्मपुरा निवासी सुरेन्द्र पुत्र भागीरथ आयु करीब 52 साल के भाई राधेकृष्ण की करीब दो साल पहले मौत हो गई थी और उसकी बेटी की शादी का पूरा प्रबंध सुरेन्द्र ही कर रहा था। आज सुबह उसकी भतीजी की शादी थी। बीती रात करीब 11 बजे सुरेन्द्र, उनका एक रिश्तेदार विनोद कुमार और 9 साल का बच्चा प्रदीप घर में आए अन्य रिश्तेदारों को अबोहर मलोट रोड़ स्थित खालसा कॉलेज के निकट कार में छोड़कर घर वापिस आ रहे थे कि कॉलेज के निकट आते समय किसी अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद और बच्चा घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विनोद की हालत गंभीर होने पर उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। Abohar News

बताया जाता है कि मृतक सुरेन्द्र की खुद की 4 बेटियांं व एक बेटा है इनमें से दो बेटियों की शादी पहले हुई थी और दो बेटियों की शादी अभी 15 दिन पहले ही की थी और आज उसने भतीजी की शादी करनी थी कि यह हादसा पेश आ गया। इधर एक ओर जहां मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारिंयां चल रही थी वहीं उसकी भतीजी की डोली उठ रही थी।

यह भी पढ़ें:– सड़क दुघर्टना में घायल हुए फौजी की उपचार के दौरान हुई दुखद मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here