कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों की प्रशासन ने कराई नीलामी

Bulandshahr News
स्याना कोतवाली परिसर में वाहनों की नीलामी करते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों की प्रशासन ने नीलामी कराई। गुरुवार को तहसीलदार चंद्रप्रकाश मिश्रा व भास्कर मिश्रा की मौजूदगी में चार साल से कोतवाली में पड़े वाहनों की नीलामी कराई गई। वाहनों की नीलामी से सरकार को राजस्व की प्राप्ति हुई। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 से कोतवाली में खड़े वाहनों का निस्तारण किया गया है। बताया की 47 वाहनों की बोली कराई गई। जिसमें 45 दो पहिया और दो कार शामिल थी। वाहनों की नीलामी से 4.75 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं कोतवाली परिसर में आयोजित नीलामी में बोली लगाने के लिए नगर-क्षेत्र के लगभग 40 बोली दाता मौजूद रहे। बताया कि बोली दाता दानिश ने सर्वाधिक बोली लगाकर 47 वाहनों को खरीदा है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट समीक्षा याचिका पर 28 नवंबर को करेगा सुनवाई