पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने फिर किया चक्का जाम

Abohar News
निजी बस चालकों ने पूरा दिन कूटी चांदी

निजी बस चालकों ने पूरा दिन कूटी चांदी | Abohar News

  • पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग का समय लगातार आगे बढ़ाने से कर्मचारियों में रोष | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आज राज्य भर में पीआरटीसी और पनबस (PRTC-PUNBUS) के कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है। जिस कारण आज रोडवेज की बसें नहीं चल रही हैं और इससे बस यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस यात्रियों को अपनी मंजिल तक जाने के लिए घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं निजी बस चालकों की पूरा दिन चांदी बनी रही और निजी बसें भर-भर सवारियां ले जाते देखी गर्इं। दरअसल, रोडवेज कर्मचारियों में पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग का समय लगातार आगे बढ़ाने से रोष है। Abohar News

यूनियन के कर्मचारियों का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 15 अगस्त को काला दिवस मनाने और मुख्यमंत्री पंजाब से सवाल-जवाब की बात कही तो पटियाला प्रशासन ने 25 अगस्त की मीटिंग तय की थी। इसके बाद मीटिंग का समय 14 सितंबर को कर दिया गया, अब तीसरी बार मीटिंग 29 सितंबर को तय की गई है।पीआरटीसी यूनियन प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब में करीब 2 हजार बसें चलती है। हजारों परिवारों का गुजारा इससे होता है। सरकार पिछले काफी समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं कर रही। उन्होंनेंं कहा कि मान सरकार हर वर्ग से किए वादों से भाग रही है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– संघर्ष उपरांत प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई जीत