अनिल देशमुख को 5 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन

Anil Deshmukh,

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को धनशोधन मामले में पूछताछ को लेकर पांच जुलाई को उपस्थित होने के लिए तीसरा समन जारी किया है। ईडी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले देशमुख को 29 जून को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोविड-19 और उम्रजनित बीमारियों का हवाला देते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दिये जाने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपना बयान आॅडियो/विजुअल रिकार्ड कराने के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता देशमुख ने यह भी कहा है कि उन्हें संबंधित मामले में इंफोर्समेंट केस इंफारमेशन रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराये जाने के बाद वह ईडी द्वारा मांगे गये सभी सूचना एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे। ईडी ने गत 26 जून को देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिन्दे को गिरफ्तार किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।