सच कहूँ खबर का असर: लोगों को मिलेगी गड्ढ़ों व उड़ती धूल से राहत

khbar-ka-asar

63 लाख की लागत से होगा जाखल रेलवे स्टेशन से भूना रोड तक का निमार्ण

(Impact of news )

  • समस्या का समाधान करवाने पर वार्डवासियों ने जताया सच कहूँ का आभार

सच कहूँ/तरसेम सिंह जाखल। जाखल रेलवे स्टेशन से नपा के वार्ड-8-9 व 10 से होती हुई मुख्य सड़क जो भूना मार्ग से संगम करवाती है, वही जाखल उपतहसील, बीडीपीओ आॅफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों तक मिलाप करवाती के लिए 63 लाख का एस्टीमेट बनकर तैयार हो चुका है। इस सड़क निर्माण के लिए पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से 44 लाख रुपए सड़क निर्माण विभाग को जमा करवा दिए गए थे।

लेकिन हरियाणा शेड्यूल रेट के मुताबिक निर्माण कार्य में राशि अधिक खर्च होने के चलते 18 लाख रुपए जैसे ही जन स्वास्थ्य विभाग सड़क निर्माण विभाग को जमा करवा देगा तो उसके अगले दिन ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। जाखल रेलवे स्टेशन से मुख्य रोड तक जो भूना मार्ग तक आकर मिलती है। इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इस मुख्य सड़क से वाहनों के साथ आवागमन करना तो दूर पैदल भी चलना दुर्घटना को बुलावा देने के समान हो रहा है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े और उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।

sach Kahoon news Copy

सच कहूँ ने प्रमुखता से उठाई थी समस्या

इस मुख्य समस्या को सच कहूँ ने अपने 23 मार्च के अंक में ‘‘सीवरेज के लिए उखाड़ी गई सड़क की मुरम्मत करना भूला विभाग’’ नामक हेड लाइन से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मार्केट कमेटी बोर्ड ने भूना रोड मुख्य मार्ग से लेकर घग्घर पुल तक 500 मीटर दूरी की इस मुख्य सड़क के लिए 22 लाख रुपए का टेंडर जारी कर दिया है जबकि भूना रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक की मुख्य सड़क पर यह समस्या यू ही बनी हुई थी। जिसको लेकर सड़क निर्माण विभाग ने भी इसके नवनिर्माण हेतु टेंडर लगा दिया है।

वार्ड वासी बोले, सच कहूँ करवा रहा समस्याओं का निवारण

वार्ड-9 व 10 के निवासी चिमनलाल, वीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, काला सिंह, राजेश शर्मा, विकी सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, ज्योति, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, मांगेराम, जसपाल सिंह, अजय कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, मांगेराम, कर्म सिंह, पवन कुमार, हरविंदर सिंह, सुमित, गुरनाम कौर, विमला, कोमल, हरजिंदर, गुरमीत, भोला ने कहा कि उनकी इस समस्या को बार-बार सच कहूँ द्वारा उठाए जाने के लिए लिए हम धन्यवाद करते हैं। सच कहूँ लोगों की समस्याओं को उठा कर उसका निवारण करवा रहा है।

क्या कहते हैं एसडीओ रामफल मोर

इस बारे में जाखल सड़क निर्माण विभाग के एसडीओ रामफल मोर ने कहा कि इस मुख्य सड़क के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से 44 लाख पुराने रेट मुताबिक जमा करवा दिए गए हैं। अब हरियाणा शेड्यूल रेट के अनुसार बढ़ी हुई कीमत की राशि 18 लाख जैसे ही उनके विभाग के पास जमा हो जाएगी तो तुरंत उसके अगले दिन ही 63 लाख रुपए की लागत से ग्यारह सौ मीटर की सड़क का निर्माण कार्य हेतु टेंडर निकाल दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।