अनमोल गगन आईटीआई मैदान में फहराएंगी तिरंगा

Nawanshahr News
Nawanshahr News: अनमोल गगन आईटीआई मैदान में फहराएंगी तिरंगा

डीसी ने फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई, तैयारियों की समीक्षा की | Nawanshahr News

  • डीसी ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नवांशहर (सच कहूँ न्यूज)। Nawanshahr News: पंजाब में नवांशहर के जिला उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने मंगलवार को आईटीआई ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आईटीआई ग्राउंड नवांशहर में तिरंगा फहराएंगीं। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नवजोत पाल सिंह रंधावा और एसएसपी डॉ. महताब सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड कमांडर डीएसपी जोगा सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया। Nawanshahr News

मार्च पास्ट में पंजाब पुलिस के जवानों के अलावा पंजाब पुलिस महिला विंग समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो प्रस्तुत किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति की थीम पर आधारित अपने एक्शन गानों और कोरियोग्राफी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने सभी प्रतिभागी स्कूलों और व्यवस्था में शामिल विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता की और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। Nawanshahr News

यह भी पढ़ें:– दो महिला तस्कर हेरोइन सहित गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here