धन्यवाद एवं विकास रैली में सीएम नायब सैनी की घोषणाएं, हर गांव तक विकास पहुंचाने का भरोसा, शहर में आरओबी, सीवरेज, ड्रेनेज, नया बस स्टैंड और अस्पताल अपग्रेडेशन जैसी योजनाएं शामिल
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: नरवाना मेला ग्राउंड रविवार को ऐतिहासिक अवसर का गवाह बना, जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से 300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का खजाना खोल दिया। धन्यवाद एवं विकास रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूल मंत्र पर काम कर रही है और अब विकास की धारा हर गांव और हर वर्ग तक पहुंचेगी।
यह रैली प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं नरवाना विधायक कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। हजारों की भीड़ से खचाखच भरे मैदान में सीएम सैनी ने कहा कि नरवाना को शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नई उड़ान दी जाएगी।
शहर को मिलेगी बड़ी सौगात | Narwana News
सीएम सैनी ने कहा कि नरवाना शहर की पेयजल व्यवस्था को 45 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी से जोड़ा जाएगा। वहीं सीवरेज सिस्टम को 75.87 करोड़ रुपये की लागत से मजबूत किया जाएगा। शहर के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को 31.65 करोड़ रुपये से पूरा करवाने का ऐलान किया गया। यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए नरवाना-टोहाना मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर-2 और पुराने हिसार रोड पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर-137 पर करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाए जाएंगे।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नरवाना सिविल अस्पताल को अपग्रेड कर 100 बेड का बनाया जाएगा। भूमि मिलने पर नरवाना में नई सब्जी मंडी और अमरगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिधराना में सब हेल्थ सेंटर के नए भवन बनाए जाएंगे। गांव अमरगढ़ में 40 लाख रुपये की लागत से पशु अस्पताल का भवन भी बनेगा। इसके अलावा, नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में नए कमरे बनाने पर 4.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सड़कें और मंडियां भी दुरुस्त होंगी
नरवाना की चार अनाज मंडियों के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ रुपये और मंडी बोर्ड की सड़कों की मरम्मत पर भी 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टोहाना–धमतान साहिब रजवाहे का पुनर्निर्माण 5 करोड़ रुपये से होगा। गांव भीखेवाला से फरैण, खुर्द कलां से कलोदा खुर्द और कालवन से धमतान जूलेड़ा तक नई सड़कों पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा नरवाना विधानसभा की 18.54 किमी लंबाई की पांच सड़कों पर 6.96 करोड़ रुपये खर्च कर विशेष मरम्मत होगी। 180.14 किमी लंबाई की 37 सड़कों को एजेंसियों से दुरुस्त करवाने का भी आश्वासन दिया गया।
नई परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने नरवाना में 9 बेड का नया बस स्टैंड, नगर पालिका के लिए नया कार्यालय भवन, और भूमि उपलब्ध होने पर का नया सेक्टर विकसित करने की घोषणा की। शहर में 9.50 करोड़ रुपये की लागत से नया पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा।
इसके अलावा नरवाना माइनर से गांव भीखेवाला तक पेयजल पाइपलाइन (51 लाख रुपये), गांव भाणा ब्राह्मणा में पाइपलाइन (1.07 करोड़ रुपये) और 35 करोड़ रुपये से नहरी आधारित जल आपूर्ति प्रणाली को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर पर ध्यान
सीएम ने नरवाना के दनोदा गांव में स्थित दादा रामेश्वर तीर्थ का सौंदर्यीकरण करवाने और नरवाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि “नरवाना का हर गांव और हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा। जो पगड़ी नरवाना की जनता ने मेरे सिर पर रखी है, उसका मान मैं हर हाल में रखूंगा।”
मुख्यमंत्री ने 206 करोड़ से अधिक की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास | Narwana News
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए 206.32 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 37.25 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 169.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति और बिजली ढांचे को मजबूत करना है। जिन प्रमुख कार्यों का उद्घाटन हुआ उनमें 25 करोड़ रुपये से नरवाना-समैण मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज, धरौदी-नरवाना लिंक रोड का चौड़ीकरण (1.82 करोड़), दबलैन-सच्चा खेड़ा मार्ग (1.43 करोड़), भाणा ब्राहम्णा में उप-स्वास्थ्य केंद्र (55.50 लाख) और इस्माइलपुर व बिधराना में जलापूर्ति ढांचे का नवीनीकरण शामिल है।
इसी तरह जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनमें 16.44 करोड़ से 42.62 किमी लंबी 15 सड़कों की विशेष मरम्मत, 9.55 करोड़ से नया पीडब्ल्यूडी भवन व विश्राम गृह, 67.07 करोड़ से उझाना में जलापूर्ति व सीवरेज योजना, बदनपुर में 8.02 करोड़ से 33 केवी सब-स्टेशन तथा उझाना (17.47 करोड़) व दनौदा (24.60 करोड़) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वचनबद्ध है और नरवाना को क्षेत्रीय विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार मिढ़ा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, प्रभारी मदन गोयल, योगेश बैरागी, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, सर्वजातीय बिनैण खाप के उप प्रधान भगत राम नैन, कर्ण प्रताप सिंह, गौरव बेदी, अमित धरौदी, रिछपाल शर्मा, तेजपाल शर्मा, डाॅ कृष्ण नैन, सुनीता ब्यान, बिंदर दनौदा, चन्द्र प्रकाश बोस्ती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
धार्मिक स्थल सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भावना के प्रेरणास्रोत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को नरवाना में आयोजित धन्यवाद एवं विकास रैली उपरांत बाबा गैबी साहिब मंदिर पहुंचे और माथा टेककर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बाबा गैबी साहिब मंदिर परिसर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन किया। यह लंगर हॉल बाबा गैबी साहिब संस्था द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार कराया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। Narwana News
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बाबा गैबी साहिब मंदिर न केवल नरवाना की आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह स्थान लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भावना जागृत करता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं और इनका संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, नगर परिषद चेयरपर्सन अनुराधा सैनी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Bullet Bike Challan: बुलेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार जुर्माना