कैराना। पुलिस ने बीस दिन पूर्व गांव भूरा में हुए बुजुर्ग यासीन उर्फ सिन्ना हत्याकांड में वांछित चल रहे एक और हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, जिसके कब्जे से बुजुर्ग से लूटी गई चार हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है।
विगत 23 अप्रैल को क्षेत्र के गांव भूरा में सत्तर वर्षीय यासीन उर्फ सिन्ना का शव उसके घर के आंगन में पड़ा मिला था। मामले की सूचना पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भतीजे मुबारिक ने गांव के ही नफीस निवासी ग्राम भूरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर नामजद अभियोग दर्ज कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने घटना के नामजद आरोपी नफीस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हत्यारोपी नफीस ने पुलिस पूछताछ के दौरान उधार लिए गए दो लाख रुपये का तकाजा करने पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की थी। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल एक और आरोपी विशाल निवासी ग्राम भूरा को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से मृतक बुजुर्ग से लूटी गई चार हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। हालांकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।