पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: आर्बर ग्रोव स्कूल में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए दिवाली फेस्ट कार्यक्रम हुआ। इसमें बच्चों ने क्रिएटिविटी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में सीखने की ललक पैदा होती है। आज के युग में स्किल आधारित शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चों में यदि हुनर विकसित होगा तो रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर भी पैदा होंगे। Pehowa News
जो राष्ट्रहित में बेहद प्रभावी कदम है। प्रिंसिपल डॉ. प्रोमिला बत्रा ने बताया कि बच्चों ने सुंदर रंगोली, हैंड मेड दीपक, दिवाली से संबंधित सजावटी कलाकृतियां प्रस्तुत की। इसके साथ ही बच्चों ने फूड सेक्शन में फ्लेम रहित खाद्य प्रोडक्ट अपने हाथों से बनाकर इनका स्वाद चेक कराया। दर्शकों ने स्टॉल से बच्चों के द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों सराहना करते हुए उनकी खरीद भी की। अपने खुद के बनाए प्रोडक्ट सेल करके बच्चों ने मार्केटिंग के गुर सीखने के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई भी की। डायरेक्टर विभु दर्शन मुरार ने कहा कि स्कूल का हमेशा यही प्रयास रहता है कि बच्चों के अंदर छिपे टैलेंट को पहचान कर उसे मंच तक लाने का अवसर प्रदान किया जाए। प्रत्येक बच्चे की किसी न किसी एक्टिविटी में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास शुरू से ही रहा है। Pehowa News
कार्यक्रम में राम शांति एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट एसडी मुरार और पूर्व प्रोफेसर ऊषा मुरार ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की भावनाओं को समझना चाहिए। प्रत्येक बच्चे का मेंटल लेवल अलग होता है। उन्हें दूसरों के साथ कंपेयर करने की बजाय बच्चे को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। अनावश्यक दबाव बच्चों को पीछे से धकेल देता है। सभी अभिभावकों ने भी एग्जिबिशन का अवलोकन करके खूब सराहना की। इस मौके पर जूनियर विंग की प्रिंसिपल नीरू भुटानी, हितेश चावला व अनु मुरार सहित टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें:– चोरी हुई बाइक व बैट्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार