Arvind Kejriwal Resign: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने माँगा अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा!

Delhi News

Arvind Kejriwal Resign: नई दिल्ली। मंगलवार 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जोकि इस समय जेल में बंद हैं, को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री जैसे सार्वजनिक पद पर विद्यमान हैं। अगर आप हिरासत में हैं, तो मुझे लगता है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। Delhi News

ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आप मुख्यमंत्री पद पर बनें रहें

रस्तोगी ने कहा कि जे जयललिता, लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन इसके उदाहरण हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तारी से पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि आप किसी भी कागज को हिरासत में लिए गए मौजूदा मुख्यमंत्री के पास नहीं ले जा सकते और उनसे हस्ताक्षर नहीं करवा सकते। मैं अपने विचार में बहुत दृढ़ हूं कि सार्वजनिक नैतिकता इस्तीफे की मांग करती है।

शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश रस्तोगी का मानना है कि यदि कोई कर्मचारी सरकारी सेवा में 48 घंटे तक हिरासत में रहता है तो उसे निलंबित माना जाता है और यहां तो केजरीवाल इतने दिनों से हिरासत में हैं और भगवान जानें, कब तक रहे। ऐसे में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आप मुख्यमंत्री पद पर बनें रहें। इसलिए मुझे लगता है कि किसी को निर्णय लेना होगा। रस्तोगी ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है, भले ही ऐसा कोई प्रावधान न हो, नैतिकता के आधार पर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। Delhi News

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में बंद हैं।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से सरकार नहीं चलाएंगे। आप विधायकों ने आज केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे अपील की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को पद नहीं छोड़ना चाहिए। पार्टी नेताओं ने की मंगलवार की बैठक में सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए। इस बैठक में आप के 62 विधायकों में से 55 मौके पर मौजूद थे। उधर भाजपा भी कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रही है। Delhi News

Railways: ये ट्रेन रहेगी रद्द, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है!