Railways: ये ट्रेन रहेगी रद्द, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है!

Railways

Indian Railways: जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 3 पर 5 अप्रेल से 14 मई (40 दिन) तक वांशेवल एप्रेन कार्य के कारण तकनीकी कार्य जा रहा है। इस कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस 10, 17, 24 अप्रेल, 01 व 08 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस 13, 20, 27 अप्रेल, 4 व 11 मई को रद्द रहेगी। Railways

सिकन्दराबाद-हिसार-एक्सप्रेस एलएचबी रैक से होगी संचालित : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद को एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 22737/22738, सिकन्दराबाद-हिसार-सिकंदरा बाद, सिकन्दराबाद से 9 अप्रेल से एवं हिसार से 12 अप्रेल से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इस रेल में एलएचबी रैक के 03 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें। Railways

काचीगुडा-लालगढ साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि बढाई

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में काचीगुडा से 13 अप्रेल से 27 अप्रेल तक एवं लालगढ से 16 से 30 अप्रेल तक विस्तार किया है। Railways

साबरमती-दौलतपुर चौक में बढाये थर्ड एसी व स्लीपर कोच : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती में 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती में साबरमती से 1 से 30 अप्रेल तक एवं दौलतपुर चौक से 2 अप्रेल से 01 मई तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। Railways

Indian Railways: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से यात्रियों में ख़ुशी की लहर!