Ecuador shooting: क्विटो। इक्वाडोर के उत्तर-पश्चिमी सैंटो डोमिंगो डे लॉस त्साचिलास प्रांत में शुक्रवार रात एक भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई। सैनिकों जैसी वर्दी पहने बंदूकधारियों ने नुएवो अमानेसर क्षेत्र स्थित एक पूल हॉल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में कम से कम सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। Ecuador news
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावर एक वाहन से आए और ग्राहकों पर अचानक गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। यह प्रांत में एक महीने के भीतर दूसरी सामूहिक गोलीबारी है। इससे पहले 17 अगस्त को भी इसी तरह के हमले में सात लोगों की जान गई थी। सूत्रों के अनुसार, मृतकों और घायलों में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं, जिनका आपराधिक गिरोहों तथा नशा तस्करी से जुड़ा रिकॉर्ड था। वहीं स्थानीय मीडिया में आई तस्वीरों में हमलावरों को काले वस्त्रों, जैकेट और टोपी में देखा गया है।
पुलिस ने बताया कि हमले में प्रयुक्त वाहन बाद में शहर के दूसरे हिस्से में जला हुआ मिला। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली छमाही में इक्वाडोर में 4,600 से अधिक हत्याएँ दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 47 प्रतिशत अधिक है। यह संख्या देश के लिए छह महीनों में दर्ज की गई अब तक की सर्वाधिक है। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने जनवरी 2024 में हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ‘आंतरिक सशस्त्र संघर्ष’ की स्थिति घोषित की थी। तभी से सरकार ने नशा तस्करी करने वाले गिरोहों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। Ecuador news