सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमित सिंगला ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए डॉक्टर आॅफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपना शोध कार्य ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। डॉ. सिंगला का शोध विषय भारत में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन पर केंद्रित शैडो बैंकिंग का विश्लेषणात्मक अध्ययन रहा। उनके इस शोध में भारतीय वित्तीय प्रणाली में शैडो बैंकिंग के बढ़ते प्रभाव, एनबीएफसी के वित्तीय प्रदर्शन, संभावित जोखिमों और वित्तीय ढांचे पर इसके पड़ने वाले प्रभावों का विस्तृत विश्लेषण शामिल है। Sirsa News
विशेषज्ञों ने उनके अध्ययन को नीति-निर्माण तथा वित्तीय क्षेत्र की जटिलताओं को समझने में उपयोगी बताया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने डॉ. सुमित सिंगला को इस सम्मानजनक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएच.डी. की उपाधि किसी भी शिक्षक के परिश्रम, समर्पण और उच्च शैक्षणिक दृष्टिकोण का परिणाम होती है। ऐसी उपलब्धियाँ कॉलेज के शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करती हैं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबूलाल, अनिल कुमार, सतविंदर सिंह,अशोक कुमार, आशु गर्ग, अमित कुमार, बलवंत सहित सभी संकाय सदस्यों ने भी डॉ. सिंगला को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Sirsa News















