नकदी व मोबाइल फोन भी ले गए
हनुमानगढ़। धारदार हथियारों से लैस होकर रात्रि को खेत में घुसे करीब आधा दर्जन लोगों ने खेत में बनी झोंपड़ी में आराम कर रहे अधेड़ उम्र के किसान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार कर किसान के चोटें मारी। जाते समय हमलावर झोंपड़ी में रखे रुपए व मोबाइल फोन उठाकर भाग गए। हमले में चोटें लगने से घायल किसान को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में तीन नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
तीन नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा
पुलिस के अनुसार दर्शन सिंह (31) पुत्र कृष्ण सिंह बावरी निवासी डबलीबास पेमा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मंगलवार रात्रि करीब दस बजे उसके पिता कृष्ण सिंह खेत में थे और खेत में बनी झोंपड़ी में आराम कर रहे थे। तभी राजूसिंह पुत्र हरीसिंह, गुरचरण सिंह पुत्र बुधराम, लाभसिंह पुत्र सोहन सिंह व 2-3 अन्य व्यक्ति एकराय होकर तथा उसके पिता को अकेले देखकर अचानक आए। राजूसिंह के हाथ में लोहे की कृपाण, लाभसिंह के पास गण्डासा व गुरचरण के हाथ में लोहे की टोकी थी। यह लोग गाली-गलौज करते हुए आए। राजूसिंह ने आते ही उसके पिता कृष्णसिंह के हाथ पर कृपाण से वार किया। इससे उसके पिता कृष्ण सिंह के दाएं हाथ में गम्भीर चोट आई तथा हाथ टूट गया।
लाभसिंह ने उसके पिता के कंधे पर गण्डासे से वार किया। इससे उसके पिता कृष्णसिंह का कंधा टूट गया। अन्य लोगों ने भी उसके पिता के साथ मारपीट कर गम्भीर चोटें मारी। झोंपड़ी में रखा सारा सामान तोड़ दिया। उसके पिता को धमकियां देते हुए झोंपड़ी में रखे 22 हजार रुपए नकद व मोबाइल फोन उठाकर अपने साथ ले गए। घटना का पता चलने पर उसने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई और अपने पिता कृष्णसिंह को डबलीराठान के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत ज्यादा गम्भीर होने पर डबलीराठान के राजकीय अस्पताल से उसके पिता कृष्णसिंह को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तफ्तीश एएसआई लालचंद के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
तारीख पेशी बाद लौट रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों पर हमला