चोटें लगने से घायल हुआ गृह स्वामी, पड़ोसियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डण्डों व कुल्हाड़ी से लैस होकर घर में घुसने, मारपीट कर चोटें मारने व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों वगैरा के खिलाफ नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार लालचन्द (45) पुत्र लादूराम नायक निवासी वार्ड 10, गांव मेघाना तहसील नोहर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि 13 मई को दिन में बलवन्त पुत्र बीरबल राम, गुड्डी देवी पत्नी बीरबल राम, मुन्नी पत्नी बलवन्त, पवन पुत्र कालूराम, सुभाष पुत्र बीरबल राम, कालूराम पुत्र बीरबल राम एक राय होकर हाथों में कुल्हाड़ी-डण्डे लेकर उसके घर आए। Hanumangarh News
आते ही उसके पुत्र सुरेश कुमार के साथ मारपीट करने लगे। इससे सुरेश की गर्दन, कमर व बाएं पैर पर जगह-जगह गम्भीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद किरणा पत्नी कालूराम निवासी रेवासी ने बीच-बचाव कर सुरेश कुमार को इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। उसी दिन शाम करीबन 7.15 बजे कुंजी निवासी दयाराम धानक उसके पुत्र नरेश व भतीजे रमन को भादरा से मजदूरी करने के बाद उसके घर छोड़ने आया तो पूर्व नियोजित षड्यंत्र के मुताबिक तैयारी के साथ उसके पड़ोसी बलवन्त, पवन, मालाराम पुत्र शंकर लाल, कालूराम, सुभाष का साला सुरेश व राकेश निवासी रामगढ़िया व एक अन्य लाठी-डण्डों व कुल्हाड़ी आदि से लैस होकर उनके घर में घुसे व उसके साथ मारपीट कर चोटें मारी।
बाएं पैर की नली पर सुभाष ने कुल्हाड़ी से वार कर चोट मारी | Hanumangarh News
उसके बाएं पैर की नली पर सुभाष ने कुल्हाड़ी से वार कर चोट मारी। कालूराम ने डण्डा मारा जो बाएं हाथ की हथेली पर लगा। इससे उसका बायां हाथ टूट गया। पवन व मालाराम ने ईंट-खोरे फेंके जो उसकी छाती पर लगे। सुभाष ने जान से मारने के लिए उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। इससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई। सुभाष ने उसके चेहरे पर, बाईं आंख पर कुल्हाड़ी से वार कर चोट मारी। घटना के दौरान सुरेश व राकेश ने डण्डे मारकर व ईंट-खोरे फेंककर कार को पूर्णतया क्षतिग्रस्त कर दिया।
इससे कार का करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। चोट लगने पर परिजनों ने उसे नोहर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। गम्भीर हालत होने की वजह से उसे हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। लालचन्द के अनुसार उसकी अपने पड़ोसी बलवन्त पुत्र बीरबल राम वगैरा के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर इन लोगों ने घर में घुसकर हमला कर चोटें मारी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई छोटूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
खेत में घुसकर गेहूं के कचरे को लगाई आग, यूरिया के थैले व नकदी चुराई