पुलिस कर्मी सहित दो व्यक्तियों पर बेवजह मारपीट का आरोप

Hanumangarh News
खेत में बना रास्ता किया अवरूद्ध, विरोध करने पर मारपीट

मारपीट में चोटें लगने से घायल हुआ युवक, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। सदर थाना अधीन आने वाली डबलीराठान चौकी में तैनात एक पुलिस जवान व चौकी में काम करने वाले व्यक्ति की ओर से बेवजह युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सतपाल सिंह (46) पुत्र श्रवण सिंह रायसिख निवासी वार्ड 14, डबली बास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र लवप्रीत सिंह एवं भांजा लखविन्द्र सिंह बुधवार रात्रि करीब 9.30 बजे ड़बलीराठान के रेलवे स्टेशन की तरफ घूमने के लिए गए थे। Hanumangarh News

जब दोनों रेलवे स्टेशन के सामने बने हनुमान मंदिर के आगे से गुजरने लगे तो मौके पर नन्दलाल जो डबलीराठान पुलिस चौकी में कार्य करता है, आया। नन्दराम ने शराब पी रखी थी। उसने उसके पुत्र लवप्रीत सिंह को धक्का दिया और उसके साथ बदतमीजी की। उसके पुत्र के थप्पड़ भी मारा। उसके पुत्र एवं भांजे ने इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर नन्दलाल ने कहा कि वह अभी आता है, उन्हें सबक सिखाएगा। इस घटना के बाद उसका पुत्र एवं भांजा रेलवे स्टेशन पर चले गए। उसी दौरान नन्दलाल व एक पुलिस वाला डण्डा लेकर आए।

इन्होंने उसके पुत्र को डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। उसके भांजे लखविन्द्र सिंह ने बीच-बचाव किया। उसके बाद उसका पुत्र घर आया और सारी घटना बताई। उसके पुत्र के चोटें लगी होने के कारण वे लवप्रीत सिंह को इलाज के लिए डबलीराठान के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। पुलिस ने फिलहाल नन्दलाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Rajasthan Crime: पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डण्डों व कुल्हाड़ी से लैस होकर हमला